महर्षि दयानन्द चरित
महर्षि दयानन्द चरित ओ३म् महर्षि दयानन्द चरित सम्पूर्ण सत्यार्थप्रकाश Click now स्वामी जगदीश्वरानन्द सरस्वती आर्यमुनि वानप्रस्थ प्रकाशक हितकारी प्रकाशन समिति हिण्डौन सिटी, (राज०) - ३२२ २३० प्रकाशित प्रतियाँ : २०,००० मूल्य : १६.०० रुपये ( १ ) प्रकाशकीय ईश्वरीय गुणों का आधान अपने सामर्थ्यानुसार जीवन में करने से उत्तम कार्य कोई नहीं हो सकता। लोकदृष्टि से देखा जाये और किसी व्यक्ति को आदर्श मानकर अपना जीवन बनाना हो तो ऋषिराज दयानन्द का जीवन उपयुक्त पात्र होगा। आप कोई भी मानवीय कार्य करते हुए निराश हो जायें तो देव दयानन्द का चरित आपको निश्चितरूप से ऊर्जायुक्त कर देगा और कैसी भी विपरीत स्थिति में कार्यरत रहने की क्षमता प्रदान करेगा। यही नहीं कोई भी प्रलोभन या भय विचलित नहीं कर सकेगा। इस लघु आकार में हम इतना ही लिख सकते हैं मानव जीवन की सम्पूर्णता के लिये महर्षि दयानन्द का जीवन प्रकाशस्रोत है। आशा है इस संक्षिप्त रूप में यह जीवन पाठकों को दिशायुक्त जीवन जीने के प्रेरणा देगा। हम हमारे अग्रज माननीय श्री आर्यमुनिजी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने स्वामी जगदीश्वरानन्दजी सरस्वती द्वारा लिखित ३२ ...