Posts

Showing posts from April, 2020

दशमः समुल्लासः

दशम-समुल्लास आचार-अनाचार का लक्षण वेदोक्त धर्म का सेवन धर्म के चार लक्षण मनुष्यों के कुछ विशेष कर्त्तव्य जितेन्द्रिय का लक्षण बालक और वृद्ध कौन आचार की महत्ता देवपूजा और श्रेष्ठाचार विदेशगमन से आचारभ्रष्ट नहीं विदेशयात्रा में प्रमाण विदेशयात्रा से अनेक लाभ अनार्यों से व्यवहार और गुणग्रहण में दोष नहीं पाखण्ड-खण्डन सीखकर विदेश गमन विदेशों से व्यापार द्वारा उन्नति पाखण्डियों की झूठी आशङ्का युद्ध के समय का आचार-अनाचार  चौके के चक्कर में देश का नाश पाकशाला की शुद्धि आवश्यक सखरी-निखरी का पाखण्ड रसोई कौन बनावे ? मीठा-मीठा गड़प, कड़वा कड़वा थू क्या अदृष्ट में दोष नहीं ? खान-पान की एकता ही से सुधार नहीं आर्यावर्त्त में विदेशियों का राज्य होने के कारण आपस की फूट का फल भक्ष्याभक्ष्य के दो भेद गाय आदि की हिंसा से हानि, और रक्षा से लाभ गाय की विशेषता अन्य पशुओं से लाभ गोहत्या का कारण विदेशी शासन व्याघ्रादि से गवादि की रक्षा मारे गये हिंस्र पशुओं के मांस का क्या करें ? भक्ष्याभक्ष्य की परिभाषा वैद्यक शास्त्रोक्त भक्ष्याभक्ष्य सह-भोजन में दोष 'उच्छिष्ट' शब्द का अर्थ उच्छिष्ट पर विशेष विचार मन