Posts

Showing posts from May, 2020

त्रयोदशः समुल्लासः

अनुभूमिका (३) बाइबिल ईसाइयों और यहूदियों का धर्म ग्रन्थ सत्याऽसत्य के निर्णय में सुविधा  पक्षपाती अपने तथा पराये गुण-दोष नहीं जान सकता  त्रयोदश-समुल्लास ईसाई मतानुसार आकाश तथा पृथिवी की रचना   बाइबिल के सृष्टि-सम्बन्धी मत की आलोचना  आकाश-रचना से पूर्व ईश्वर कहाँ था ?  ईश्वर की सृष्टि को बेडौल बताना भूल  व्यापक ईश्वर सनाई पर्वत वा चौथे आसमान पर कैसे ?  सर्वव्यापक ईश्वर जल पर कैसे डोला ?  ईसाई मतानुसार सूर्यादि की उत्पत्ति   जड़ उजियाले ने ईश्वर की बात कैसे सुन ली ? पानियों के मध्य आकाश को बनाकर उन्हें विभक्त करना बिना आकाश के जल कहाँ और कैसे रहा स्वर्ग ऊपर कैसे ? आदम की ईश्वर के स्वरूप में उत्पत्ति आदम ईश्वर-सदृश क्यों न हुआ ? ईसाई मतानुसार ईश्वर के अतिरिक्त कोई वस्तु न था कारण के विना सृष्टि कहाँ से बनी ?  आदम को बनाकर अदन के बाग में रखा धूल से बना आदम ईश्वर का स्वरूप कैसे ? आदम की पसली से नारी की रचना स्त्री को धूलि से न बनाकर हड्डी से क्यों बनाया ? पसली से नारी बनी तो मनुष्य में एक पसली कम क्यों नहीं ? शैतान ने आदम और उसकी पत्नी को बहक...